Cloudburst in Dehradun: सहस्त्रधारा में बादल फटा, भारी तबाही...IT Park में फंसे लोग
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 09:58 AM (IST)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने के बाद भारी तबाही हुई है, जिससे तमसा नदी उफान पर है. इस आपदा के कारण मलबा मुख्य बाजार में घुस गया, जिसकी चपेट में कई घर और दुकानें आ गईं. तपकेश्वर मंदिर समेत कई घाट और मंदिर नदी के पानी में डूब गए हैं. देहरादून को पौड़ी और टिहरी से जोड़ने वाली सड़क बह गई है और IT Park में कई लोग फंसे हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर पंजाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पाकिस्तान सीमा से सटे बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने से प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रोक दिया. इस घटना को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रशासन के इस कदम पर नाराजगी जताई.