Cloudburst: चमोली के Tharali में बादल फटने से क्षति, महिला दबी, एक लापता!
एबीपी न्यूज़ | 23 Aug 2025 11:22 AM (IST)
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में देर रात बादल फटने से क्षति हुई है। यह घटना लगभग 12:30 बजे से 1:00 बजे के बीच हुई। बादल फटने के बाद बारिश और मलबे के कारण कई घरों में मलबा घुस गया, और कई गाड़ियां पानी में डूब गईं। थराली बाजार, कोटदीप तहसील और थराली परिसर में मलबा आ गया है। थराली के आसपास चेपड़ों और सागवाड़ा में भी नुकसान हुआ है। घटना में एक 20 साल की महिला मलबे में दब गई है और एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रात में ही मौके पर पहुंच गई थीं और राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है। बाढ़ के कारण सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे थराली तक पहुंचने में बाधा आ रही है। थराली, देवाल और नारायण भगत के सभी स्कूलों को बारिश को देखते हुए बंद कर दिया गया है। चमोली के एडीएम ने बताया कि बादल फटने से नुकसान हुआ है और एसडीएम आवास समेत कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि "विक्टिम को लाइव रिकवर करना ही हमारा मकसद रहता है।"