मुंबई के बांद्रा से लेकर वेटिकन तक कुछ इस अंदाज में मनाया गया Christmas
ABP News Bureau | 25 Dec 2019 09:52 AM (IST)
मुंबई के बांद्रा में क्रिसमस और न्यू इयर सिलिब्रेशन के लिए बांद्रा रिकलेमशन पर खास लायटिंग की गई है. घूमने आने वाले लोगों के लिए यहां स्पेशल सेल्फी पॉईंट्स भी बनाया गया है. मुंबई के कुर्ला के हॉलो क्रॉस चर्च में बच्चों में खासतौर में उत्साह देखा गया ईसा मसीहा के जन्मदिन पर इन लोगों ने मिलकर कैरोल भी गाई. वहीं विशेष प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया. वैटिकन सिटी में क्रिसमस मनाने लाखों लोग इक्ट्ठा हुए. वहीं पोप ने इस मौके पर लोगों को आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश भी दिया.