Chirag Paswan ने किया खुलासा, जानिए कब कर रहे हैं शादी ?
किसलय गौरव | 23 Aug 2022 05:48 PM (IST)
Chirag Paswan ने ABP Live से खास बातचीत की. इस दौरान किसलय गौरव ने उनकी शादी से जुड़े सवाल किए. इन सवालों पर चिराग पासवान शरमा गए. चिराग पासवान ने कहा कि फिलहाल शादी नहीं पार्टी को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है. पूरा इंटरव्यू देखिए- https://www.youtube.com/watch?v=bdDRYVpnakE&t=617s