LJP में बगावत के बाद बिहार में संघर्ष यात्रा निकाल सकते हैं Chirag Paswan
ABP News Bureau | 20 Jun 2021 12:55 PM (IST)
चिराग पासवान कैम्प का मानना है कि पार्टी में बग़ावत के बावजूद पार्टी के ज़्यादातर वोटर उन्हीं के साथ हैं . इतना ही नहीं , पिता रामविलास पासवान की मृत्यु के कुछ ही महीनों बाद घटे इस घटनाक्रम से लोगों की सहानुभूति भी चिराग पासवान के साथ है . ऐसे में चिराग पासवान जल्द ही लोगों के बीच जाने की योजना बना रहे हैं . सूत्रों के मुताबिक़ पटना पहुंचने के कुछ दिनों के भीतर ही चिराग पासवान बिहार की यात्रा पर निकलेंगे . इस यात्रा को ' संघर्ष यात्रा ' का नाम दिए जाने की संभावना है . इस यात्रा का मक़सद पूरे बिहार में घूम घूमकर बिहार फर्स्ट बिहारी फ़र्स्ट विजन डोकुमेंट का प्रसार करना और लोगों की समस्याएं सुनना है.