Exclusive: Chirag Paswan का बड़ा दावा- अगले लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में गिर जाएगी नीतीश सरकार
ABP News Bureau | 04 Jul 2021 12:49 PM (IST)
सांसद चिराग पासवान ने कहा, “पापा (रामविलास पासवान) हमेशा कहते थे कि हर बड़ी समस्या का हल बातचीत से हो सकता है. जब मेरे चाचा (पशुपति पारस) को पार्टी से अलग होना था तो किसी ने मुझसे बात तक नहीं की. अगर मेरे चाचा या भाई किसी ने बात की होती तो आज समस्या का हल हो सकता था.” एक सवाल पर कि तेजस्वी ने कहा है कि डेढ़ से दो महीने में बिहार में सरकार गिर जाएगी इस पर कहा कि वो इस बात से सहमत हैं. क्योंकि पटना के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद उन्होंने कहा था कि यह सरकार डेढ़ से दो साल चलने वाली है.