Chirag Paswan Exclusive: 'जब चाचा ने ही पीठ में खंजर घोंप दिया तो अब किससे शिकायत करूं?'
ABP News Bureau | 25 Jun 2021 12:34 PM (IST)
लोक जनशक्ति पार्टी में फूट के बाद पार्टी दो गुटों में बंट गई है. चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस दोनों के ही अपने अपने दावे हैं. इस बीच एलजेपी नेता चिराग पासवान ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आखिर तक चाचा (पशुपति कुमार पारस) के दरवाजे पर खड़ा रहा. मेरी मां ने भी उन्हें छोटे भाई की तरह प्यार दिया. चिराग पासवान ने कहा कि अगर चाचा को केंद्र में मंत्री बनना था तो वो मुझे बता सकते थे. मैं खुद प्रधानमंत्री जी के पास ये मांग लेकर जाता.