China Coronavirus : 'शी' की जीरो कोविड पॉलिसी के साइड इफेक्ट
ABP News Bureau | 01 Nov 2022 11:03 PM (IST)
3 साल पहले यही अक्टूबर का महीना था..जब चीन ने दुनिया के खिलाफ जानलेवा चक्रव्हू रचा था...मौत की बिसात डेंजरस वायरस कोविड-19 के बूते बिछाई गई थी..वो कोविड जिससे आज पूरी दुनिया अच्छे से वाकिफ हैआज उसी मौत के चक्रव्यू में फंस चुका है..जो उसने दूसरों के लिए रचा था....चीन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से कोहराम मचा है.