छावा फिल्म ने मचाई मार्किट में धूम | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Feb 2025 05:10 PM (IST)
ए० आर० रहमान फिर से विक्की कौशल की फिल्म छावा फिल्म में गाना दे रहे है और म्यूजिक की कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए उनको धन्यवाद किया और ये फिल्म जोरो से प्रमोट हो रही हैं और छावा फिल्म के छत्रपति महाराज का किरदार में विक्की कौशल नजर आ रहे हैं और लोगो को उनका किरदार पसंद आ रहा है | छावा फिल्म की प्रमोशन बहुत धूम धाम से हो रही है |