Chhath Puja 2024 : आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़, देखिए ये रिपोर्ट | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Nov 2024 03:30 PM (IST)
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर छठ पूजा के दौरान घर जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। इस भीड़ में अव्यवस्था का आलम देखने को मिला है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। कई लोग ट्रेन का टिकट नहीं मिलने के कारण परेशान हैं, जबकि ट्रेनों के संचालन में हो रही देरी ने स्थिति को और भी कठिन बना दिया है। श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं, और कई लोगों को अपनी यात्रा के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। एबीपी न्यूज़ संवाददाता मेघा उपाध्याय ने इस दृश्य को कवर करते हुए बताया कि छठ पूजा के अवसर पर इस तरह की अव्यवस्था हर साल देखने को मिलती है, जो यात्रियों के लिए चुनौतीपूर्ण बन जाती है।