छांगुर की महिला साथी के पास मिली लाल डायरी से होगा मौलाना का पर्दाफाश!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 11:18 AM (IST)
मौलाना छांगुर को गिरफ्तार हुए करीब 12 दिन हो गए... इन 12 दिनों में यूपी ATS ने रिमांड के दौरान छांगुर से काली करतूतों से जुड़े कई राज़ को उगलवाया... लेकिन अभी भी कई सच का पर्दाफाश होना बाकी है... लेकिन इस बीच छापेमारी के दौरान छांगुर के खिलाफ कई नए सबूत मिले... उसकी सबसे करीबी नीतू उर्फ नसरीन के कमरे से एक डायरी मिली...डायरी में कई राजनीतिक नेताओं के नाम दर्ज हैं