Changur Gang: 'मेरी बहन को वापस लाया जाए..', पीड़ित भाई का चौंकाने वाला खुलासा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Jul 2025 09:34 AM (IST)
मोलाना चांगुर को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. चांगुर के सहयोगियों के खाते स्विट्जरलैंड के एक बैंक में हैं, जिनकी जांच चल रही है. इसी बीच चांगुर से जुड़ी एक और खबर सामने आई है. एक परिवार ने आरोप लगाया है कि चांगुर का करीबी बदर अख्तर उनकी परिवार की लड़की को 2018 में ले गया था, लेकिन वह अभी तक घर नहीं लौटी है. लड़की मेरठ के सिविल लाइन में रहती थी. परिजनों का आरोप है कि 2018 के जून में बदर अख्तर उसका ब्रेन वॉश कर अपने साथ ले गया था. लड़की कुछ दिनों तक फोन से बात करती रही, लेकिन लौटी नहीं. एक दिन बहन ने भाई को अपनी तस्वीर भेजी, जिसमें वह खून से लथपथ दिखाई दे रही थी. परिवार ने 2019 में सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया. पुलिस ने कहा कि लड़की नोएडा से गायब हुई थी. पुलिस के रवैये से तंग आकर परिवार ने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन चांगुर गैंग का खुलासा होने के बाद उनमें एक नई उम्मीद जगी है. परिवार प्रशासन से चाहता है कि "हमारी बहन जहाँ भी हो पता नहीं वो है भी नहीं। उसे जिंदा मतलब। सर वापिस लाया जाए।"