Changur Baba Terror: आतंकी कैंप, धर्मांतरण और रसूखदारों का 'खेल'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Jul 2025 12:42 PM (IST)
मौलाना छंगुर के मजहबी छल और देश विरोधी गतिविधियों को लेकर एबीपी न्यूज़ पर एक बड़ा खुलासा हुआ है। एफआईआर में दावा किया गया है कि मौलाना छंगुर आतंकी ट्रेनिंग कैंप चला रहा था। इसके लिए वह एक बड़ी इमारत का इस्तेमाल कर रहा था। यह कैंप देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया जा रहा है। विदेशी फंडिंग और आईएसआई से कनेक्शन की खबरों के बीच मौलाना छंगुर के धर्मांतरण के जाल के तार अब आतंकी फैक्ट्री तक जुड़ते नजर आ रहे हैं। यानी मौलाना छंगुर ना सिर्फ देश की डेमोग्राफी बदलने के मिशन पर था, बल्कि युवाओं को बरगला कर उन्हें आतंकवादी ट्रेनिंग देने में भी जुटा हुआ था। जांच के दौरान चार अफसरों के नाम सामने आए हैं, जिनमें एक एडीएम, दो सीओ और एक इंस्पेक्टर शामिल हैं। ये सभी 2019 से लेकर 2024 के दौरान बलरामपुर में तैनात थे। मौलाना छंगुर ने रिमांड में कबूल किया है कि ये अफसर उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते थे। यह खुलासा देश और समाज के खिलाफ लगातार की जा रही नापाक हरकतों का पर्दाफाश करता है।