Chandrababu Naidu Oath Ceremony: अपने चौथे कार्यकाल के लिए आज शपथ लेंगे Chandra Babu Naidu | ABP |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Jun 2024 12:10 PM (IST)
Chandrababu Naidu Oath Ceremony: अपने चौथे कार्यकाल के लिए आज शपथ लेंगे Chandra Babu Naidu | ABP | ABP News: तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) चीफ एन चंद्रबाबू नायडू बुधवार को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और बंडी संजय कुमार के साथ-साथ कई अन्य नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. इससे पहले मंगलवार को टीडीपी और एनडीए के विधायकों ने नायडू को अपना नेता चुना. इसके बाद राजग नेताओं के अनुरोध के बाद राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने मंगलवार को नायडू को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. बाद में नायडू ने यहां राजभवन में नजीर से मुलाकात की.