Chandan Mishra Murder: शूटरों का 'प्लान' वीडियो, 5 मिनट की 'मीटिंग' के बाद वारदात!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 12:30 PM (IST)
चंदन मिश्रा हत्याकांड से पहले का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वारदात को अंजाम देने से चंद मिनट पहले सभी छह शूटर अस्पताल के बाहर नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि शूटर झुंड बनाकर आपस में बातचीत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वारदात से पहले इन लोगों ने 5 मिनट तक अपनी रणनीति को पुख्ता किया। वे अपने पूरे प्लान को दोहरा रहे थे कि कैसे वारदात को अंजाम देना है, कैसे भागना है और किसकी क्या भूमिका रहने वाली है। सभी छह शूटर एक साथ आए। 5 मिनट तक प्लान दोहराने के बाद, पांच शूटर अस्पताल के अंदर दाखिल हुए जबकि एक शूटर बाहर इंतजार करता रहा। उन्होंने 25 सेकंड में वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और बिहार पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।