Adani Defence & Aerospace के CEO ने मिसाइल कॉम्प्लेक्स की बताई विशेषताएं, सुनिए क्या कहा | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 Feb 2024 07:55 PM (IST)
गौतम अडानी के स्वामित्व वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) ने डिफेंस सेक्टर में बड़ा ऐलान किया है. अडानी ग्रुप 3000 करोड़ रुपये के निवेश से हथियारों की दो फैक्ट्री लगाएगा. यह फैक्ट्रियां उत्तर उत्तर प्रदेश के कानपुर में बनेंगी. यहां गोला-बारूद बनाए जाएंगे. इन फैक्ट्रियों में लगभग 15 करोड़ गोला-बारूद सालाना बनाए जा सकेंगे, जो कि भारतीय सेना की कुल जरूरत का लगभग एक चौथाई है. इससे देश में हथियार और गोला बारूद की स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा.