Centurion Defence Academy का Student Avinash का Indian Armed Forces में हुआ Selection, आसान नहीं थी राह
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Feb 2024 07:10 PM (IST)
मणिपुर से निकला Centurion Defence Academy का Student अविनाश पोखरैल जल्द ही Indian Army Join करने वाला हैअविनाश की मेहनत के साथ साथ शिशिर सर की बच्चों को बेहतर करते देखने की इच्छा ही थी जिसने अविनाश को सफल बनाया, अविनाश उस वक्त का जिक्र करते नहीं थकते जब शिशिर सर ने न सिर्फ उसकी फीस कम कर दी थी बल्कि उसको मणिपुर से लखनऊ बुलाने के लिए उसकी टिकट करवाई और उसके रहने की व्यवस्था की