CCP General Secretary : आज चीन में शुरु हो जाएगा Xi Jinping का तीसरा अध्याय
ABP News Bureau | 23 Oct 2022 10:57 AM (IST)
16 अक्टूबर से शुरु हुई....चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की पांच सालाना मीटिंग कल खत्म हो गई...बीजिंग के द ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल में चली 7 दिनों की ये मीटिंग जिनपिंग के बतौर राष्ट्रपति तीसरे कार्यकाल के लिए एक औपचारिकता थी. अब से कुछ घंटे बाद जिनपिंग की नई टीम और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो और स्टैंडिंग कमेटी के नामों का एलान हो जाएगा...आज से चीन में जिनपिंग राज का तीसरा अध्याय शुरु हो जाएगा...