रिजल्ट को लेकर CBSE के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन ने कही ये बात | CBSE Board Result News
ABP News Bureau | 22 Jul 2022 06:11 PM (IST)
पहली बार ऐसा हुआ है कि सीबीएसई ने दोनो कक्षाओं के बोर्ड के नतीजे एक दिन जारी कर दिए. CBSE के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ संयम भारद्वाज ने कहा "प्रेशर ज्यादा नहीं था, हमने परीक्षाएं देर से आयोजित की थी, बच्चों को परीक्षा के बीच में समय ज्यादा मिल सके इसलिए परीक्षाओं का अंतराल भी ठीक था. लेकिन ऐसे में नतीजे जल्द से जल्द जारी करने थे. पहला फोकस कक्षा 12 के नतीजे थे जिससे कि उन छात्रों को परेशानी ना हो जिन्हे कॉम्पिटेट एक्जाम देने हैं या बाहर जाना है. हम छुट्टी के दिन नतीजे नही घोषित करना चाहते थे."