Caste Census: क्रेडिट पर संग्राम! 94 साल बाद होगी गिनती, BJP बोली- Ambedkar को नमन, RJD का दावा- झुक
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Apr 2025 06:46 PM (IST)
केंद्र सरकार ने दशकों बाद जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया है. भारतीय जनता पार्टी इसे बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि और पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों का सशक्तिकरण बता रही है, जिसमें कहा गया 'पिछड़ा देश चलाएगा, दलित देश चलाएगा, आदिवासी देश चलाएगा'. वहीं राष्ट्रीय जनता दल समेत विपक्षी दल इसे अपने वर्षों के संघर्ष और दबाव का नतीजा बता रहे हैं, दावा करते हुए कि सरकार बिहार चुनाव के कारण झुकी है, जबकि 1951 में पहली कैबिनेट ने इसे विभाजनकारी मानकर रोक दिया था.