Bihar Election 2025: CWC की बैठक में Mallikarjun Kharge ने BJP पर बोला हमला
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 01:06 PM (IST)
एक बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद को प्रधानमंत्री का उत्तराधिकारी समझते हैं। खड़गे ने यह भी बताया कि योगी आदित्यनाथ ने पहले आरक्षण के विरोध में एक लेख लिखा था। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने जातियों के नाम पर होने वाली राजनीतिक रैलियों पर रोक लगा दी है। कांग्रेस इस फैसले को लेकर बीजेपी पर हमलावर है। राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना की बात करते रहे हैं और आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने भी जाति जनगणना कराने का ऐलान किया है। ऐसे में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब केंद्र सरकार और विपक्षी दल जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं, तो जाति आधारित रैलियों पर रोक लगाना गलत है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ पर सीधा कटाक्ष बताया। कांग्रेस इस मुद्दे को देशभर में आगे बढ़ा रही है, खासकर बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह एक बड़ा राजनीतिक अवसर माना जा रहा है।