Breaking News: Amit Shah समेत BJP के इन नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज | Election 2024
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 04 May 2024 11:55 AM (IST)
ABP News: अमित शाह, माधवी लता समेत इन नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज.. FIR में लिखा गया कि चुनाव आयोग ने हाल ही में राजनीतिक दलों को बच्चों की सेवाओं और चुनाव संबंधी प्रचार में उनकी भागीदारी का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया है.