Car Swept Away: नर्मदापुरम में Dahidi नदी में बही कार, ड्राइवर ने बचाई जान!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Jul 2025 12:58 PM (IST)
नर्मदापुरम के दहिड़ी नदी में एक कार बह गई। बताया जा रहा है कि नदी में अचानक पानी छोड़े जाने के कारण यह घटना हुई। गांव वालों के अनुसार, कल रात एक कार ड्राइवर नदी पर बने पुल को पार कर रहा था। उसी समय नदी में पानी का स्तर तेजी से बढ़ा। देखते ही देखते कार पानी के तेज बहाव में आ गई और लगभग 100 फीट तक बहकर चली गई। नदी किनारे खड़े किसी पेड़ को पकड़कर कार ड्राइवर ने अपनी जान बचा ली। हालांकि, गाड़ी का हश्र देखिए, वह पूरी तरह से उल्टी पड़ी नजर आ रही है। पानी के तेज बहाव में यह गाड़ी बह गई। अचानक से नदी में पानी आ गया था और इसी वजह से यह घटना हुई है। कार ड्राइवर ने किसी तरीके से अपनी जान बचा ली।