कैप्टन-सिद्धू की तनातनी कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में पड़ेगी भारी ?
ABP News Bureau | 01 Jul 2021 07:56 AM (IST)
प्रियंका गांधी और सिद्धू की हुई मुलाकात के बाद गांधी परिवार पार्टी के अन्य नेताओं से मंथन के बाद कोई ऐसा बीच का रास्ता निकाल ही लेगा जो दोनों नेताओं को मंजूर हो सकता है. अगले दो-तीन दिन में इसका ऐलान भी किया जा सकता है. पर, इन दोनों नेताओं के मन में पनपी खटास इतनी जल्दी ख़त्म नहीं होने वाली जिसका अक्स पंजाब की जनता को चुनाव-प्रचार के दौरान देखने को मिल सकता है.