Cab Driver Attack: Bengaluru में कैब ड्राइवर्स का तांडव, महिला पर हमला!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Aug 2025 05:50 PM (IST)
नवी मुंबई के वाशी स्टेशन पर एक युवक लोकल ट्रेन के ओवरहेड वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। अंकुर नाम का यह युवक ट्रेन की छत पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था तभी उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह ट्रेन की छत से गिर गया। उसे स्टेशन पर मौजूद दूसरे यात्रियों ने नीचे उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दूसरी घटना बेंगलुरु से सामने आई है, जहां एक कार सवार महिला का 10 से 12 कैब ड्राइवर्स ने पीछा किया। ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद के बाद कैब ड्राइवर्स ने महिला की कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने कार के आगे और साइड के शीशे तोड़े। अचानक हुए इस हमले से महिला घबरा गई और वह कार लेकर वहां से निकल गई। इसके बाद भी कैब ड्राइवर्स ने महिला का पीछा किया और उसके अपार्टमेंट तक पहुंच गए। अपार्टमेंट में घुसकर उन्होंने महिला और उसके पिता व रिश्तेदारों के साथ लात-घूंसे, चेन और रॉड से मारपीट की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अब कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।