C Voter Survey Final Result: '40 में 40 सीटें हमारे खाते में आएंगे..' - ओपिनयन पोल पर JDU नेता
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Apr 2024 03:06 PM (IST)
C Voter Survey के फाइनल ओपिनयन पोल का रिजल्ट आ गया है..फाइनल रिजल्ट में बिहार से चौंकाने वाले नतीजे सामने आए है..बिहार की कई सीटों पर रोमांचक मुकाबला है. इन सीटों पर पूरे देश की नजर है. वहीं, एबीपी के सी वोटर ने सर्वे कर इन सभी सीटों पर जीत और हार का खुलासा कर दिया है.