C-Voter Survey: सॉफ्ट हिंदुत्व का एजेंडा, Congress को नुकसान या नफा? सर्वे में जानिए जनता की राय
ABP News Bureau | 17 Jun 2023 09:30 PM (IST)
ABP C-Voter All India Survey: लोकसभा चुनाव 2024 में अभी करीब सालभर का समय बाकी है. लोकसभा चुनाव से पहले 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हैं. बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए फिलहाल अपनी रणनीतियों बना रहे हैं. इसी दिशा में बीजेपी की ओर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए महीनेभर लंबा अभियान चलाया जा रहा है. बीजेपी के अभियान के तहत कई वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जनसभाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से संवाद कर रहे हैं.