बक्सर का एक ऐसा अस्पताल.. जो सिर्फ नाम का, काम का नहीं
ABP News Bureau | 04 Jun 2021 09:17 AM (IST)
बक्सर में ऐसा अस्पताल है जिसकी इमारत तो बनी है लेकिन वहां मरीज नहीं गाय-भैसें बांधी जा रही हैं. बक्सर में अस्पताल की ऐसी हालत सोचने को मजबूर करती हैं क्योंकि यहां के सांसद राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे हैं.