Bulldozer Action: सिद्धार्थनगर में मंदिर पर चला 'बुलडोजर', BJP MP Jagdambika Pal का CM Yogi को फ़ोन!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Sep 2025 01:42 PM (IST)
सिद्धार्थनगर के नेशनल हाईवे 28 पर विकास भवन के ऑफिस से सटे एक मंदिर को देर रात 2:00 बजे बुलडोजर से ढा दिया गया. इस मंदिर में बजरंग बली, भगवान राम और माँ दुर्गा की प्रतिमाएं विराजमान थीं. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने ना कोई नोटिस दिया और ना ही धर्म गुरुओं को विश्वास में लिया. इस घटना पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल गुस्से से लाल हो गए और उन्होंने सीएम योगी के कार्यालय में फ़ोन लगाया. उनकी बात जिस अधिकारी से हुई, उसे उन्होंने तत्काल अपनी बात सीएम योगी तक पहुंचाने का अल्टिमेटम दिया. इस बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जगदंबिका पाल अधिकारी से पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं कि "बुलडोजर माफिया पर चलेगा या मंदिर पर?" बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुँच कर प्रशासन के खिलाफ़ नारेबाजी कर मंदिर के दोबारा निर्माण की मांग कर रहे हैं.