POK Protests: POK में Pakistan Army की फायरिंग, 18 की मौत, लोगों का सिस्टम से भरोसा उठा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 02:26 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है. संभल के असमोली इलाके के राय बुजुर्ग गांव में तालाब की 3010 वर्ग मीटर भूमि पर बने एक अवैध मैरिज पैलेस को ध्वस्त किया गया. प्रशासन ने एक महीने पहले नोटिस जारी कर 30 दिन का समय दिया था, जिसके बाद समय सीमा समाप्त होने पर यह कार्रवाई की गई. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल, पीएसी के जवान और कई थानों की फोर्स तैनात की गई थी. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर ड्रोन से निगरानी रखी गई. प्रशासन ने इस कार्रवाई को नियम के अनुसार बताया है. वहीं, पीओके में पाकिस्तान सेना की गोलीबारी और विरोध प्रदर्शन जारी हैं. गोलीबारी में 18 लोगों की जान चली गई है और कई लोग घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारी घायलों को खुद अस्पताल पहुंचा रहे हैं, क्योंकि उन्हें व्यवस्था पर भरोसा नहीं है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. यह आंदोलन दबाने के लिए हुई मौतों के बाद लोगों में आक्रोश है.