SSC Protest Delhi: रामलीला मैदान में प्रदर्शन कर रहे SSC अभ्यर्थियों पर Delhi Police ने क्यों बरसाई लठियां?
एबीपी न्यूज़ | 25 Aug 2025 09:02 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक सड़क दुर्घटना हुई है. इस हादसे में एक ट्रैक्टर और कंटेनर के बीच टक्कर हुई, जिसमें आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 50 श्रद्धालु घायल हो गए. ये सभी श्रद्धालु कासगंज से गोगामेड़ी जा रहे थे. यह सड़क हादसा बुलंदशहर में हुआ, जहाँ आठ श्रद्धालुओं की जान चली गई और 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए आज यानी 25 अगस्त से अधिक किराया देना होगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है. यात्रियों को अब दूरी के हिसाब से 1 रुपये से लेकर 4 रुपये तक अधिक किराया देना होगा. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. DMRC के अनुसार, यह किराया वृद्धि परिचालन और रखरखाव लागत को पूरा करने के लिए आवश्यक थी, ताकि सेवाओं की गुणवत्ता बनी रहे. यह फैसला लगभग आठ साल बाद लिया गया है और आज से ही लागू हो गया है.