बंगाल विधानसभा का बजट सत्र आज से होगा शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण पर हंगामे की आशंका
ABP News Bureau | 02 Jul 2021 11:54 AM (IST)
पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है. इस सत्र की शुरुआत में ही ममता सरकार और राज्यपाल के बीच टकराव की आशंका तेज हो गई है. इसकी झलक आज दोपहर 2 बजे दिखने की उम्मीद की जा रही है. बंगाल विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत दोपहर 2 बजे राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के साथ शुरू होगी. लेकिन धनखड़ ने साफ कर दिया है कि जो सरकार ने लिखकर भेजा है, वो सदन में हूबहू नहीं बोलेंगे.