BSF जवानों ने इस अंदाज में मनाई दिवाली | ABP NEWS
इस साल दिवाली का पावन पर्व भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जांबाज जवानों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव लेकर आया। अपने परिवारों से हजारों मील दूर होने के बावजूद, जवानों ने अपनी ड्यूटी के सबसे करीब रहते हुए, इस त्यौहार को अद्वितीय शौर्य और समर्पण के साथ मनाया।यह सिर्फ रोशनी और दीयों का त्यौहार नहीं था, बल्कि राष्ट्र के प्रति उनके अटल संकल्प का उत्सव था। इस बार की दिवाली इसलिए भी खास थी क्योंकि जवानों ने कुछ ही समय पहले सफलतापूर्वक "ऑपरेशन सिंदूर" को अंजाम दिया था, जहाँ उन्होंने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया था।जिस सरहद की जमीन पर उन्होंने बहादुरी से लोहा लिया था, उसी जमीन को उन्होंने अब जगमगाते दीयों और मोमबत्तियों से सजाया। सीमा चौकियों (पोस्टों) पर जलते दीये और गूंजते पटाखों की आवाज़ एक शक्तिशाली संदेश दे रही थी: कि देश की रक्षा के लिए वे हमेशा जागरूक और तत्पर हैं।यह उत्सव एकता और उत्साह का प्रतीक था, जहाँ जवानों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और देश की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। सरहद पर जलते ये दीये सिर्फ रोशनी नहीं, बल्कि देश के नागरिकों की सुरक्षा का विश्वास और जवानों के अटूट शौर्य की निशानी हैं।