Britain New PM: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे ऋषि सुनक, 28 अक्टूबर को ले सकते हैं शपथ
ABP News Bureau | 24 Oct 2022 07:34 PM (IST)
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए पीएम होंगे. ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के समर्थन में 185 से ज्यादा सांसद हैं. वहीं पेनी मॉरडॉन्ट को केवल 25 सांसदों का समर्थन मिल पाया. इसके बाद पेनी मॉरडॉन्ट (Penny Mordaunt) ने अपना नाम वापस ले लिया. ऋषि सुनक कुछ देर में ब्रिटेन को संबोधित करेंगे. औपचारिक घोषणा के बाद ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ ले सकते हैं और 29 अक्टूबर को कैबिनेट का गठन किया जा सकता है.