Brij Bhushan Sharan Singh: 'किसी से भिड़ जाउंगा, छुट्टा सांड हो गया हूं' | UP News | BJP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 May 2024 05:41 PM (IST)
ABP News: यूपी की कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं छुट्टा सांड हो गया हूं. आपके लिए किसी से भी भिड़ सकता हूं. उन्होंने कहा कि आपको डबल सांसद मिलेगा.देश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है.... इसी बीच पक्ष विपक्ष के नेताओं के बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है....पक्ष विपक्ष एक दूसरे को लेकर एक दूसरे पर काफी ज्यादा हमलावर हैं... इसी बीच सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं छुट्टा सांड हो गया हूं. आपके लिए किसी से भी भिड़ सकता हूं...