Arunachal Pradesh में सियोम नदी पर बना संगम पुल टूटा, सीमा तक जाने का रास्ता बाधित
ABP News Bureau | 30 Jun 2021 08:24 PM (IST)
अरुणाचल प्रदेश में सियोम नदी पर बना संगम पुल टूट गया है. जिससे सीमा तक जाने का रास्ता बाधित हो गया है. सियांग जिले और ऊपरी सियांग जिले के लोगों के लिए यह एक और झटका है. इसके अलावा पुल टूटने के साथ ही तीन लोग नदी में बह गए