Breaking: गुजरात के अमरेली में ट्रेनिंग प्लेन हुआ क्रैश | ABP NEWS
एबीपी न्यूज़ टीवी | 22 Apr 2025 03:30 PM (IST)
HINDI NEWS - Hindi News:गुजरात के अमरेली में एक प्लेन क्रैश कर गया है। प्लेन एक निजी कंपनी का था, जिसका प्रयोग पायलटों की ट्रेनिंग में किया जाता था। इस प्लेन क्रैश के दौरान दो पायलट सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई है, दूसरी गंभीर रूप से घायल है। पहले खबर थी कि दोनों ही पायलट की मौत हो गई। हालांकि बाद में प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि एक ही पायलट की मौत हुई है, दूसरा घायल है। घटना स्थल पर अमरेली फायर विभाग और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं और जांच में जुट गए हैं।