Breaking: डिप्टी स्पीकर को लेकर TMC का प्रस्ताव, गैर कांग्रेसी डिप्टी स्पीकर का प्रस्ताव | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 30 Jun 2024 08:57 PM (IST)
Lok Sabha Deputy Speaker: हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार के मंत्रियों ने शपथ ग्रहण कर लिया है. इसके साथ ही 18वीं लोकसभा के लिए एक बार फिर कोटा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद ओम बिरला को लोकसभा का स्पीकर बनाया गया, लेकिन डिप्टी स्पीकर को लेकर अभी संशय बना हुआ है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ममता बनर्जी ने डिप्टी स्पीकर के पद के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) को मौका देने की मांग की. लोकसभा में डिप्टी स्पीकर को लेकर बड़ी खबर. TMC का गैर कांग्रेसी डिप्टी स्पीकर का प्रस्ताव. ममता बनर्जी के सुझाव पर अंतिम फैसला बाकी . SP के अवधेश प्रसाद का नाम दिया गया. ममता के प्रस्ताव से समाजवादी पार्टी खुश.