Breaking: बीजेपी से निष्कासित किए गए पवन सिंह, पार्टी विरोधी काम का आरोप लगा | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 May 2024 01:44 PM (IST)
Breaking: बी जे पी से निष्का सित किए गए पवन सिंह, पार्टी विरोधी काम का आरोप लगा | ABP News भोजपु री के पावर स्टार पवन सिंह को बी जे पी ने पार्टी से निष्का सित कर दिया है. प्रदेश मुख्या लय प्रभारी अरविंद शर्मा की तरफ से जारी चिट्ठी में कहा गया है कि लोक सभा चुना व में आप एन डीए के अधि कृत प्रत्या शी के विरू द्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आ पका यह कार्य दल विरोधी है. बुधवार (22 मई) को पार्टी की ओर से कार्रवाई का पत्र जारी हुआ है.पवन सिंह