Breaking News: चुनाव से पहले Bengal में एक बार फिर हंगामा | Lok Sabha Election 2024 | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 31 May 2024 01:23 PM (IST)
ABP News: लोकसभा चुनाव में बंगाल में हिंसा का दौर लगातार जारी है, अब टीएमसी और लेफ्ट के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई है, इस झड़प में 4 लोग जख्मी हो गए हैं, अब दोनों पक्ष एक दूसरे को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हिंसा दक्षिण 24 परगना में वहां हुई है जहां कल वोटिंग होनी है, हिंसा वाला इलाका जादवपुर लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है।... इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में 25 मई को छठे चरण के मतदान से पहले एक बार फिर हिंसा हुई थी. राज्य के नंदीग्राम में बीजेपी-टीएमसी वर्कर्स के बीच हिंसा की खबर सामने आई थी. बीजेपी ने दावा किया था कि बुधवार (22 मई) रात नंदीग्राम में पार्टी के कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वर्कर्स ने हमला किया. इसे लेकर बीजेपी ने गुरुवार (23 मई) को नंदीग्राम में विरोध मार्च निकाला था...