Breaking News: Maharashtra के जलगांव में हंगामा, भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला ! | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Jun 2024 11:45 AM (IST)
ABP News: महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा बवाल, भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, पेट्रोल पंप को भी जलाने की कोशिश, रेप के आरोपी को पुलिस ने किया था गिरफ्तार, लोग आरोपी को सौंपने की कर रहे थे मांग. जलगांव में पुलिस पर पथराव का एक मामला समाने आया है. हमले में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस घायल हो गए हैं. जांच में पता चला है कि भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला किया था, हमले के दौरान थाने को घेरकर उस पर पथराव किया गया . जांच में पता चला कि कुछ दिन एक इलाके में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई. इसको लेकर इलाके के लोगों में गुस्सा था.