Breaking News: करवाचौथ पर सलीम ने सोनी को ऐसे उतारा मौत के घाट... | Delhi Crime | Nangloi
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Oct 2024 02:44 PM (IST)
Breaking News : दिल्ली के नांगलोई में करवाचौथ के दिन लव जिहाद में मर्डर का मामला सामने आया है...एक 19 साल की युवती की हत्या उसके प्रेमी ने की है...आरोपी ने अपना नाम संजू बताया था...लेकिन उसका असली नाम सलीम था...जानकारी के मुताबिक युवती 7 महीने की प्रेग्नेंट थी और अपने प्रेमी से शादी का दबाव बना रही थी...लेकिन संजू पिछले दो महीनों से शादी की बात को टाल रहा था...करवा चौथ के दिन संजू अपने दो साथियों के साथ युवती को लेने उसके घर पहुंचा था...और उसे रोहतक के एक खेत में ले जाकर मार डाला और वहीं दफन कर दिया...फिलहाल पुलिस ने आरोपी संजू उर्फ सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है...और उसकी निशानदेही पर युवती का शव रोहतक से बरामद किया गया है...