Breaking News: Pune Case के आरोपियों पर 10 लाख का इनाम, स्केच भी जारी, लेकिन अब तक तीनों फरार
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Oct 2024 10:36 AM (IST)
पुणे में एक हफ्ता पहले हुई गैंगरेप की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के लिए 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। घटना के बाद से पुलिस ने तीनों आरोपियों का स्केच भी जारी किया है, ताकि उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने में मदद मिल सके। यह मामला शहर में गंभीर चर्चा का विषय बन गया है, और स्थानीय समुदाय में रोष बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच में तेजी लाने का आश्वासन दिया है, जबकि पीड़िता के परिवार को न्याय की उम्मीद है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग भी की जा रही है, ताकि ऐसे अपराधियों को सजा मिल सके।