Breaking News : Pralhad Joshi का Congress पर बड़ा हमला | Parliament Protest Update
ABP News Bureau | 29 Jul 2022 02:24 PM (IST)
संसद परिसर में धरने को लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने विपक्ष पर हमला बोला है. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि खबर है कि अहिंसा के साधक गांधी जी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेस के नेता धरना के नाम पर बैठकर चिकन खा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के मुद्दों पर चर्चा तो दूर देश की महान विभूतियों का अपमान करना कांग्रेस (Congress) की आदत बन गई है. विपक्षी सांसद (Opposition MPs) निलंबित किए जाने के खिलाफ धरने पर बैठे थे. जानकारी के मुताबिक धरना समाप्त करके निलंबित सांसद विजय चौक की ओर मार्च करते हुए निकले. निलंबित किए जाने के विरोध में विपक्षी सांसद 50 घंटे का धरना दे रहे थे.