Breaking News: नीतीश कुमार के बेटे ने दिया बड़ा बयान | ABP News | Bihar Politics | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Apr 2025 04:31 PM (IST)
आने वाले बिहार इलेक्शन को लेकर नितीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है की - 'पिता नितीश कुमार ही बनेंगे बिहार के cm, निशांत ने पिता के स्वस्थ को लेकर भी कहा की अब पिता बिलकुल स्वस्थ है , उन्होंने जनता से अपील भी की है की 2010 में जनता ने जितना वोट दिया था मैं आशा करता हूँ की इस बार और भी अधिक जनता अपनी वोट दे और पिता नितीश कुमार को ही बिहार का अगला CM बनाए '