Breaking News: NEET-PG का Entrance Exam हुआ स्थगित | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Jun 2024 09:37 AM (IST)
ABP News: NEET-PG परीक्षा स्थगित होने पर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. सरकार परीक्षा कराने में सक्षम नहीं, सरकार युवाओं में अपना विश्वास खो चुकी है, परीक्षाओं के लिए कौन जिम्मेदार है- कांग्रेस. NEET PG परीक्षा स्थगित होने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का कहना है, "NEET PG परीक्षा जो कल होने वाली थी उसे आज रात स्थगित कर दिया गया है... यह सरकार परीक्षा आयोजित करने में सक्षम नहीं है। यह सरकार युवाओं के बीच अपना विश्वास पूरी तरह से खो चुकी है।" जो शिक्षा मंत्री 4 दिन पहले NTA को क्लीन चिट दे रहे थे, वे अब NTA के महानिदेशक को हटा रहे हैं। परीक्षाओं के लिए कौन जिम्मेदार है? यह जांच कब हो पाएगी? क्या परीक्षा ठीक से हो गई, लोगों को इन सवालों के जवाब नहीं मिल रहे हैं...'