Breaking News: बीजेपी में शामिल हुए Kailash Gahlot, कल दिया था AAP से इस्तीफा | | BJP | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Nov 2024 01:24 PM (IST)
दिल्ली सरकार के मंत्री पद और आम आदमी पार्टी (AAP) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले कैलाश गहलोत सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में पहुंचकर इस फैसले का ऐलान किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनका स्वागत किया और बीजेपी में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी। कैलाश गहलोत के साथ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री विजयंत पांडा और बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम भी उपस्थित थे। गहलोत का बीजेपी में शामिल होना दिल्ली की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है, जो आम आदमी पार्टी के लिए झटका साबित हो सकता है।