Breaking News : क्वेटा के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर धमाका, 1 की मौत, 10 लोग घायल | Pakistan
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Nov 2024 11:50 AM (IST)
पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शुक्रवार को एक बड़ा धमाका हुआ। यह धमाका क्वेटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर हुआ, जिससे अफरा-तफरी मच गई। धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। धमाके के कारण रेलवे स्टेशन पर यात्री घबराए हुए थे और भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात किया गया। प्रारंभिक जांच में यह धमाका एक सुसाइड हमले का हिस्सा बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर पाई है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई हैं और पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।