Breaking News: Char Dham Yatra को लेकर CM Pushkar Singh Dhami ने दिए निर्देश ! | Uttarakhand
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 May 2024 06:33 PM (IST)
Breaking News: Char Dham Yatra को लेकर CM Pushkar Singh Dhami ने दिए नए निर्देश ! | Uttarakhand ABP News: 4 धाम यात्रा पर उत्तराखंड में बड़ी बैठक हुई है . सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा पर दिए गए निर्देश - सिफारिश लगाकर यात्रा में न जाने दें, और बिना रजिस्ट्रेशन के दर्शन और यात्रा नहीं हो सकती है ,क्षमता के मुताबिक धामों की यात्रा हो, बिना हेल्थ चेकअप यात्रा में आने से बचें, और बैठक में पुष्कर सिंह धामी के अलावा की भी कई अधिकारी भी शामिल हुए थे , मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी और प्रमुख सचिव भी बैठक में शामिल थे