Breaking News : Madhya Pradesh के शाजापुर में एक ही समुदाय के 2 गुटों में झड़प, इलाके में भारी तनाव
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 Sep 2024 11:36 AM (IST)
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया, जिसके चलते फायरिंग और पथराव की घटना हुई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को चोट आई है. इस घटना के बाद प्रशासन ने मक्सी में धारा 163 लगा दिया है. मृतक युवक की पहचान अमजद के रुप में हुई है. इस विवाद में कुछ लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है. इस घटना के बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है.